मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
प्रधान की लूटपाट से गांव परेशान!...प्रधान ने तय किया सफाई कर्मियों से ₹5000 कमीशन।
भटकते रहे मनरेगा मजदूर चलती रही जेसीबी,मनरेगा मजदूरों का आरोप 10 परसेंट मिलती है मजदूरी और सारा खा जाते हैं पैसा प्रधान।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- मनिहारी ब्लाक अंतर्गत महोदय ग्राम सभा मौधिया में प्रधान और प्रतिनिधि हीरा राजभर ने मनरेगा कार्यों में काफी क्या पैसे का बंदरबांट किया औऱ घर बैठी रहे मजदूर चलती रहे जेसीबी और हुई पोखरे की खुदाई, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं के तहत शासन से काफी धन आवंटन होता है विकास कार्यों के लिए और वही मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना हर गांव मैं तालाब खुदाई की जय और पानी का ठहराव किया जाए और वह काम मनरेगा मजदूरों के माध्यम से हो और वही प्रधान जी जेसीबी के माध्यम से तालाब की खुदाई करा दी गई और मनरेगा मजदूरों को खाते में पैसा भेज पाया जाता है वहीं मनरेगा के मजदूरों नहीं लगाया प्रधान के ऊपर गंभीर आरोप हम लोग खाते में ₹3000 आता है तो ₹300 दिन पूरा पैसा उतरवाकर ले लेते हैं ₹2000 आता है तो ₹200 देते हैं उनका यही कहना है कि जितने भी हम लोग के खाते में मनरेगा की मनरेगा की मजदूरी आती है हम लोगों को बस पैसा उतारना होता है और 10 परसेंट प्रधान जी हमें दे देते हैं और प्रधान जी द्वारा सारा पैसा वह उतरवाकर ले लेते हैं। महोदय ग्राम सभा में जितने सफाई कर्मी गांव में काम करने आते ही नहीं वह सफाई कर्मियों से प्रधान ने ₹5000 कमीशन बांध रखा है।
Comments