प्रधानाध्यापक पर हुआ जानलेवा हमला!..शिक्षामित्र का वेतन रोकना पड़ा मंहगा दबंगों ने प्रधानाध्यापक को पीटकर किया घायल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के ( प्रधानाध्यापक ) रामबहादुर सिंह चौहान के ऊपर उक्त गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने विद्यालय समय में ही हमला बोल दिया । जिसमें प्रधानाध्यापक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर आलोक कुमार को इस आशय की सूचना देते हुए , नजदीकी पुलिस चौकी – भीमापार, सैदपुर पर रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा , तो पुलिस ने उसे बैरंग वापस भेज दिया । आज उक्त पुलिस चौकी पर संपूर्ण समाधान दिवस भी था । लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी । जिसमें सी.ओ. सैदपुर भी उपस्थित थे। तत्पश्चात प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाजीपुर एवं जिलाधिकारी के यहां गुहार लगाते हुए , साईबर कैफे गाजीपुर से ई- एफ आई आर दर्ज करायी गयी । इउ मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। मामला यह था कि उसी विद्यालय पर कार्यरत शिक्षा मित्र- विनीता सिंह महीनों से विद्यालय नहीं आ रही थी, जिस वजह से विभाग द्वारा उनका मानदेय बाधित कर दिया गया था। इसी को लेकर उक्त महिला शिक्षा मित्र के परिवार वालों ने दबंगई दिखाते हुए , प्रधानाध्यापक पर हमला कर घायल कर दिया । उक्त विद्यालय पर सहायक अध्यापक सुनील कुमार यादव, अभिमन्यु यदुवंशी, मिथिलेश यादव, हामिद अंसारी कार्यरत हैं। जो विद्यालय की छात्र संख्या भी 200 के ऊपर है। यह वारदात पूर्वान्ह 10 बजे के आस पास घटित हुई थी जब सभी शिक्षक कक्षाओं में शिक्षण कार्य कर रहे थे । और प्रधानाध्यापक अपने कार्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का निष्पादन कर रहे थे। जिसमें सहायक अध्यापक हामिद अंसारी ने बीच बचाव की कोशिश की मगर वह भी पीटे गये। अन्य सहायक अध्यापक मूकदर्शक बने रहे। बच्चे घबराहट में भयाक्रांत होकर रोते हुए , इधर उधर भागने लगे। अब देखना है अपराध मुक्त शासन का दावा करने वाली योगी सरकार बिचारे प्रधानाध्यापक के साथ न्याय करती है या नहीं।
Comments