गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेला।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर ने बताया है कि दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (पी0एम0एन0ए0एम0) जो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर में आयोजित होना हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला के सम्बन्ध में जनपद के अधिष्ठान एवं अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.apprenticeshipindia.gov.in पर कर सकते है। इसके लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। शिशिक्षुओ के पंजीकरण के मार्गदर्शन हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अन्तर्गत व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अधीन संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण कर चुके युवक /युवतियो के लिए सरकारी/निजी अधिष्ठानो व विभागो में एक वर्ष के लिए अप्रेटिंसशिप प्रशिक्षण योजना के तहत रखा जायेगा।
Comments