प्रधानाचार्य भी गया सलाखों के पीछे!...फर्जी परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र पर गलत फोटो प्रमाणित करने वाले प्रधानाचार्य को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी।
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही मुन्नाभाई बनकर परीक्षा दे रहे पांच फर्जी परीक्षार्थियों को पहले ही जेल भेज दिया गया है। वहीं उनके पास से मिले प्रवेशपत्र पर गलत फोटो प्रमाणित करने वाले प्रधानाचार्य को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी। पुलिस ने उन्हें भी जेल भेज दिया है। बता दें कि जेवल के शांति निकेतन इंटर कालेज में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। जिस पर केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि वहां पर सैदपुर के विशुनपुरा स्थित सुचितनंदन इंटर कॉलेज का सेंटर आया था। ऐसे में वहां के प्रधानाचार्य योगेंद्र यादव द्वारा प्रवेश पत्र पर फर्जी फोटो को प्रमाणित किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रधानाचार्य को पकड़कर जेल भेज दिया। इसके अलावा
Kommentare