प्रधानाचार्य पर लगा गंभीर आरोप!...मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पर लगाया गंभीर आरोप

सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं । पुरुष चिकित्सालय गाजीपुर में तैनात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गाजीपुर के प्रधानाचार्य पर लगाया गंभीर आरोप एवं मुख्य सचिव को लिखा पत्रक । आपको बता दें की मामला गाजीपुर जिले से हैं । पिछले कुछ महीनों से सदर हॉस्पिटल में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह को महर्षि विश्वामित्र राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का कारभार दिया गया था । लेकिन दिनांक 6 /01/ 2023 को चिकित्सक अधीक्षक के पद पर डॉ. अरुण कुमार पांडे को नामित किया गया है । इसी को लेकर के डॉ राजेश कुमार सिंह ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए , पत्रकारों से बताया कि इनकी नियुक्ति है जो शासन के नियमों के खिलाफ है । इससे पहले नियुक्ति हमारी शासन के नियमानुसार हुआ है । वही इस मामले की जानकारी पत्रकारों ने महर्षि विश्वमित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से लिया तो उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में चिकित्सक अधीक्षक का पद हमारे द्वारा नियमानुसार नियुक्त किया गया है , जो डॉ. राजेश कुमार सिंह का आरोप बिल्कुल निराधार है । तथा एन एम सी के मानकों को देखते हुए , मान्यता बचाने के लिए उनको चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया ।
Comments