top of page
Search
alpayuexpress

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना!...30 मई से 15 जून तक मत्स्य पालक कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना!...30 मई से 15 जून तक मत्स्य पालक कर सकते हैं आवेदन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। विकास भवन सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मत्स्य पालक विभाग अभिकरण द्वारा शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक राजेश यादव द्वारा की गयी। कार्यक्रम में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष आम प्रकाश बिन्द भी उपस्थित रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य सपना पुरी द्वारा मत्स्य पालकों को विभागीय पोर्टल पर आवेदन कैसे करें ? इसकी वृहद जानकारी दी गयी। मत्स्य पालकों को बताया कि आगामी 30 मई से 15 जून 2023 तक पोर्टल सभी के लिए खुला रहेगा।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, माधुआ दुर्घटना बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड एवं वर्तमान वर्ष में प्रारम्भ दो नवीन योजनायें मत्स्य पालक कल्याण कोष एवं निषादराज बोट सब्सिडी योजना की जानकारी भी कार्यशाला में दी गयी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत बैकयार्ड आर०ए०एस० का मॉडल संचालित करके भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य द्वारा मत्स्य पालकों को दिखाया गया जिससे उन्हें परियोजना संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान हो सके। परियोजना निदेशक द्वारा मत्स्य पालन में नवीन तकनीक का प्रयोग करके जल संरक्षण करने के भी सुझाव मत्स्य पालको को दिये गये। मत्स्य विभाग की पूरी टीम ने बढ़-चढ़ कर कार्यशाला सम्पन्न कराने में सहयोग दिया। सपना पुरी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page