सैदपुर/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत!...गंगा नदी में 1 लाख 95 हजार छोटी मछलियां छोड़ी गई
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। नगर के रंगमहल स्थित गंगा घाट पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मत्स्य विभाग के तत्वावधान में रिवर रैंचिंग किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के पिता मुन्ना सिंह ने गंगा नदी में 1 लाख 95 हजार छोटी मछलियां छोड़ी। मुख्य अतिथि ने कहा कि गंगा नदी को प्रदूषणमुक्त करने व नदियों की पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने को सरकार ने लाखों की संख्या में विभिन्न प्रजातियों की मछलियों को छोड़ने का निर्णय लिया है।
मत्स्य विभाग ग़ाज़ीपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि ये मछलियां नदी में नाइट्रोजन की अधिकता बढ़ाने वाले कारकों को नष्ट करेंगी। जिससे गंगा अविरल और निर्मल बनने की तरफ बढ़ रही है। आकाशदीप ने कहा कि गंगा की स्वच्छता और भूगर्भ जल के संरक्षण के लिए समग्र प्रयास किए जा रहे हैं, ये भी उसी का एक हिस्सा है। कहा कि ये मछलियां गंगा की गंदगी को तो समाप्त करती हैं, साथ ही जलीय जंतुओं के लिए भी हितकारी होती हैं। इस मौके पर सभासद बृजेश जायसवाल, हिमांशु सोनी, पूर्व सभासद रविकांत निषाद आदि रहे।
Comments