top of page
Search

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात!..नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सुनी पीएम मोदी के मन

alpayuexpress

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात!..नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर‌‌। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 105 वें संस्करण को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी बूथों पर सुना व देखा गया। सुहवल मंडल के देवा बैरन गांव के बूथ संख्या 320 पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने मन की बात सुनकर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरित होकर कार्य करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा में शामिल कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता लगातार सेवा समर्पित है। उन्होंने कहा कि आगामी दो अक्टूबर को प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता तथा खादी को प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो आह्वान किया है उसके लिए हमें तन्मयता से लगकर कार्य करना है। जंगीपुर विधानसभा के बुथ संख्या 284 राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पर लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने मन की बात कार्यक्रम को देखते हुए कहा कि भारत कि प्रतिभा और विशेषताओं को प्रोत्साहित करने मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन कि बात कार्यक्रम का बहुत बड़ा महत्व और योगदान है।आज देश की खोई और विलुप्त हो रही लोक कला, सभ्यता और संस्कृति को पुनर्जीवित करने का अवसर मिला है। प्रतिभा और कुशाग्रता को स्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच मे शामिल हैं। निवर्तमान जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 105 वें एपिसोड को शक्ति केंद्र व ग्रामसभा बरहट के बूथ संख्या 351 पर बूथ समिति के साथ सुने और कहा कि देश की लोक संस्कृति, लोक परम्परा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व काल में सुदृढ व मजबूत हुई है और यह प्रयास इसी तरह से चलता रहा तो आने वाले समय में भारत अपनी पुरातन संस्कृति को विश्व में स्थापित करने में सफल होगा। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने गाजीपुर सदर विधानसभा के बुथ संख्या 212 कपुरपुर पर उपस्थित रहकर मन की बात सुनी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।सकरताली मे जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा तथा सरैया छावनी लाइन बुथ पर अजीत सिंह के घर पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।

2 views0 comments

Comentários


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page