top of page
Search
  • alpayuexpress

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर!...अधिवक्ताओं ने सिविल बार के प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर!...अधिवक्ताओं ने सिविल बार के प्रांगण में चलाया स्वच्छता अभियान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जयंती के एक दिन पुर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय के नेतृत्व में कचहरी स्थित सिविल बार के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सुधाकर राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया गया स्वच्छता संदेश आज जनांदोलन बन चुका है। हर व्यक्ति के अंदर स्वच्छता के प्रति संवेदना जागृत हुई है। स्वच्छता अभियान के आज विशेष अवसर पर महात्मा गांधी के विचारों के प्रति जन जन मे फैली भावना देश के विकास और समृद्धि को नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता चाहे स्थान की हो या विचारों की यह भारतीयता की पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने जहां स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे जनांदोलन बना कर हमारे दिनचर्या से जोड़ दिया है। इस स्वच्छता अभियान में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी कृपा शंकर राय, सिविल बार संघ के सचिव रतन कुमार श्रीवास्तव, शशि ज्योति पांडे, शशिकांत, चन्द्र मोहन सिंह, राजेश राय सहित अन्य अधिवक्ताओं ने बढ चढकर भाग लिया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page