प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के आवाह्न पर!...अधिकारियों संग प्रभारी मंत्री ने लगाया झाड़ू, किया अपील
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के आवाह्न पर देश प्रदेश में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक जनपद में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके क्रम मे मंगलवार को जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने वराह घाट मंदिर औड़िहार के मंदिर प्रागंण एवं आस पास में अधिकारियों संग स्वच्छता अभियान में बढचढ कर हिस्सा लिया एवं साफ-सफाई की। मंत्री ने मंदिर परिसर में स्वयं झाड़ू एवं फावडे के साथ उपस्थित होकर साफ-सफाई करते हुए लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं अपील किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला अध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, पुलिस अधिक्षक शहर, उपजिलाधिकारी सैदपुर एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments