प्रधानमंत्री आवास योजना में वसूली!...आवास लाभार्थियों से 5 से 10 हजार रूपए वसूली का मामला
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना बड़ी लापरवाही और वसूली का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दें कि मनिहारी ब्लॉक के ग्राम सभा गुम्मा में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र लाभार्थियों को भी आवास देने का मामला सामने आया है और साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना में 5 से 10000 रुपए सचिव और ग्राम प्रधान को देने का आरोप लाभार्थियों ने लगाया है। हालांकि चौका देने वाली वाली बात तो यह है कि जिन आवास लाभार्थियों के मकान तक नहीं बने उनको पूरा पैसा भी मिल गया है
इसके बावजूद धरातल पर प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम और निशान भी नहीं है। वहीं मनरेगा में काम करने वाले लाभार्थियों ने भी ग्राम प्रधान के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं मनरेगा में काम नहीं करने पर भी खाते में पैसा आ जाने के बाद ग्राम प्रधान के द्वारा₹500 देकर बाकी पैसा ले लिया जाता है फिलहाल इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार बैश्य में जांच कार्यवाही करने की बात कही है।
Comentarios