प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार!...ग्राम पंचायत में चल रहा इंटरलाकिंग के कार्य में अनियमता
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई आप को बता दें कि मनिहारी ब्लॉक के ग्राम सभा जगमलजोत में प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 से 12 हजार ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर वसूली कर ली वहीं ग्राम पंचायत में चल इंटरलाकिंग के कार्य में अनियमता पायी गयी
दोएम दर्ज की तथा भस्सी से इंटरलाकिग काम हो रहा वहीं आवास कि बात करें तो लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना कि जब पहली किस्त लाभार्थियों को मिली तो ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा पहली किस्त में ही 5 हजार रूपए ले लिए जब दूसरी किस्त आयी तो उसमें भी 5 हजार रूपए ग्राम प्रधान ने ले लिया।
वहीं ग्राम प्रधान ने हेण्डपंम्प रिवोर तथा मरम्मत में भी काफी धन उतार लिया ऐसे जब मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य से बातचीत कि गई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही कि बात कही है
Comments