प्रधानमंत्री आवास योजना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट!...मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही की बात कही
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर से है जहां प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई आप को बता दें की मरदह ब्लाक के ग्राम सभा मड़ई में ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना सभी लाभार्थियों से 10 हजार से लेकर 12 हजार की वसूली कर ली वहीं मनरेगा कार्यों की बात करें तो सचिव और ग्राम प्रधान की इतनी चलती है की मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों की खाते में काम की धनराशि 3000 चली गई तो उसमें 500 रूपए मजदूर को देकर बाकी पैसा ग्राम प्रधान और सचिव ले लेते हैं ।
वहीं ग्राम पंचायत में बना रहे श्मशान घाट भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया आपको बता दें कि दो एवं दर्ज की एट और सफेद बालू से श्मशान घाट का निर्माण कराया जा रहा है इस मामले में जब मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य से बातचीत कि गई तो उन्होंने के जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
Comentarios