top of page
Search
alpayuexpress

प्रदेसिय विद्यालयी बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता सुनील का हुवा सम्मान

प्रदेसिय विद्यालयी बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता सुनील का हुवा सम्मान


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


गाजीपुर:- छेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर सुनील यादव को सम्मानित किया गया । सुनील यादव ने विगत 25 से 27 अक्टूबर को लखनऊ स्थित के० डी० सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 67वीं प्रदेसिय विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुवे स्वर्ण पदक जितने में सफलता हांसिल की थी । लाईट हैवी वेट में खेलते हुवे सुनील ने सेमीफाइनल बाउट में अयोध्या मंडल व फाइनल में कानपुर मंडल को हरा कर अपने प्रतिभा को साबित किया था । इसके पूर्व जिला स्तरीय प्रतियोगिता और मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सफलता हांसिल करते हुवे सुनील ने वाराणसी मंडल की टीम में स्थान पक्का किया था । इसके अतिरिक्त सुनील ने बरेली में आयोजित स्टेट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता कर छठवीं राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जिले को गौरवांगीत होने का अवसर प्रदान किया था । अब पुनः इसी वर्ष विद्यालयी खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतकर, उत्तर प्रदेश स्कूल टीम में चयनित होने खबर से जिले में हर्ष का माहौल है। बाराचवर स्थित वीरसिंहपुर निवासी शिवनारायण यादव के छोटे पुत्र सुनील यादव बचपन से ही खेल कूद में आगे थे , बड़े भाई व प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी अनिल यादव के मार्गदर्शन से मुक्केबाजी खेल में आगे बड़े, बेसिक प्रशिक्षण गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्राप्त करने के पश्चात सुनील का चयन उत्तराखण्ड स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के काशिपुर स्थित खेल छात्रावाश में हुवा । सुनील ने उक्त उप्लब्धी का श्रेय बड़े भाई अनिल यादव, कोच सिकंदर पटेल व जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष और गौतम एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह को दिया । स्वागत करने वालों में समाज सेवी रमेश यादव "डबलू" , शैलेश यादव, विशाल कुमार, स्वेता गोंड, स्तुति चौहान इत्यादि लोग सम्लित थें ।

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page