प्रदेश में चर्चित है सच्चाई का प्रतीक भुडकुड़ा मठ!...विजयदशमी पर उमड़ती है हजारों दर्शनार्थियों की भीड़
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्राचीन सिद्धपीठ मठ भुडकुड़ा में मंगलवार के विजयादशमी के पर दर्शन पूजन करने के लिए दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। भारी संख्या में विभिन्न जिलों से आए शिष्यों ने समाधि दर्शन और पूजन किया। मंगलवार को विजयदशमी के दिन पारंपरिक रूप से वर्तमान महंत शत्रुघ्न दास महाराज ने सभी संतो की समाधियों का विधिवत पूजन अर्चन किया ।इस अवसर पर भजन गायको की मंडली भी अपने भजनों से वातावरण को भक्ति में बनाया रहा। ऐतिहासिक भुडकुड़ा मठ संतों के इतिहास मध्यकाल से मिलता है। समाज सुधार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
आज भी सच और झूठ की कसमें खाने वाले आते हैं।लेकिन सच्चाई का साक्षात पता चलता है।सिद्ध पीठ भुडकुड़ा मठ जखनिया विधानसभा नहीं पूरे प्रदेश में चर्चित है। पहले संत बुला साहब उसके बाद गुलाल को पदभार मिला। इसी क्रम में भीखा साहब, चतुर्भुज साहब , नर सिंह,रामकुमार, रामहित, जयनरायण,रामबरन दास ,रामाश्रय दास आदि संतों की भुडकुड़ा मठ में 10 समाधिया बनी है। विजयादशमी के दिन इस क्षेत्र में महिला पुरुष सहित काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमर पड़ती है ।मौके पर पुलिस व्यवस्था भी काफी चीज दुरुस्त रही।
Comments