top of page
Search
alpayuexpress

प्रदर्शनी देखकर लौट रहे एक ही परिवार के 7 लोग!...ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आने से हुवे गंभीर घायल

प्रदर्शनी देखकर लौट रहे एक ही परिवार के 7 लोग!...ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आने से हुवे गंभीर घायल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। शहर के लंका मैदान से देर रात प्रदर्शनी देखकर टेम्पो से घर जा रहे एक ही परिवार के सात लोग ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए। घायलों में भाई बहन समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल है। टेम्पो व ट्रेलर गाड़ी की आमने सामने टक्कर में एक का पैर टूट गया हैं दूसरे का हाथ टूट हैं तो वहीं घायल महिला के सिर में गंभीर चोट आई हैं। बाकी घायलों को हल्की चोटे आई है। घायलों का ईलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। सोमवार की देर रात जंगीपुर नगर के वार्ड नंबर 10शास्त्री नगर निवासी मुन्ना गुप्ता अपने परिवार के सात सदस्यो के साथ शहर के लंका मैदान से प्रदर्शनी देखकर आटो से घर जा रहे थे। आटो अभी अंधऊ बाईपास से गोरखपुर गाजीपुर मार्ग पर पहुंचा ही था कि गोरखपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेलर गाड़ी और टेम्पो में आमने सामने जोरदार भिडंत हुई। जिससे टेम्पो ट्रेलर गाड़ी के अंदर घुस गया। टेम्पो में आगे बैठे मुन्ना गुप्ता(45) का बाया पैर टूट गया। वही उसके भतीजे मुकेश गुप्ता(30) का दाया हाथ टूट गया। ससुराल से मायके घूमने आई व टेम्पो में पीछे बैठी छोटी बहन संगीता (35) के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। पूजा (40) अक्षांस(15), ब्रियांजाल (20) आस्था (10) को हल्की चोटे आई हैं। टेम्पो व ट्रेलर गाड़ी की आमने सामने हुई टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचकर घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। जहा डॉक्टरो ने मामला गंभीर देखते हुए ईलाज हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page