top of page
Search
alpayuexpress

प्रतियोगिता परिणाम का परीक्षा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने किया घोषित!..सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प

प्रतियोगिता परिणाम का परीक्षा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने किया घोषित!..सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। वेलफेयर क्लब गाजीपुर के तत्वाधान में गत 4 दिसंबर को जनपद के तीन केंद्रों पर हुए बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम आज प्रधान कार्यालय पीरनगर पर क्लब पीआरओ सूर्य रेख मणि तथा परीक्षा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने घोषित किया। जिसके अनुसार कनिष्ठ वर्ग में सृजन पार्थ तथा आयुष कुमार सिंह सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल संयुक्त रुप से प्रथम, शिवम बरनवाल बाबा टेनी मौर्य इंटर कॉलेज तथा तेजस्वी यादव एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा मोहम्मद उमर अंसारी आइडियल पब्लिक स्कूल मोहम्मदाबाद तृतीय पुरस्कार के लिए चुने गए जबकि शिव्या शाह द प्रेसीडियम इंटरनेशनल स्कूल, अनुष्का प्रजापति जीवी पब्लिक स्कूल मैनपुर, श्रेयांश तिवारी ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल, सृष्टि यादव रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगंज को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसी प्रकार ज्येष्ट वर्ग में देव कुमार शर्मा सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल तथा राशि पांडे जीसी पब्लिक स्कूल प्रथम, प्रतिभा बिंद लुदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय, नेहा मिश्रा ब्लू बर्ड इंटरनेशनल स्कूल तृतीय, तथा विकास कुमार गौतम चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर, शिवम राजभर रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगंज, अंकिता वर्मा लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। वरिष्ठ वर्ग में आराधना प्रजापति लूदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कॉलेज तथा राधेश्याम यादव रामदूत इंटरनेशनल स्कूल संयुक्त रुप से प्रथम, सुजीत यादव सनफ्लॉवर कान्वेंट स्कूल नंदगंज द्वितीय, आंचल राय एवरग्रीन पब्लिक स्कूल तृतीय तथा रवि कुमार स्वधर्म इंटर कॉलेज कटयां, प्रियांशु प्रजापति गंगा प्रसाद राम प्रसाद यादव इंटर कॉलेज रूहीपुर को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। क्लब सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कारो का वितरण 26वें वेलफेयर उत्सव में किया जाएगा जब की सांत्वना पुरस्कारों का वितरण विद्यालय के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब कि महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिंकू यादव, आय व्यय निरीक्षक डा 0 जितेंद्र कुमार, संजय वर्मा, पवन कुमार पांडेय, राहुल मिश्रा, अजय कुमार, प्रमोद बिंद, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, रामनाथ कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page