प्रज्ञा रेंजर टीम के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह में!...छात्राओं में मेडल,ट्रॉफी और प्रमाण पत्र किया गया वितरण

अंकित दुबे पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गुरूवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रज्ञा रेंजर टीम का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इसके पूर्व क्रू काउंसिल की बैठक द्वारा रेंजर छात्राओं ने जनपद एवं विश्वविद्यालय समागम में अपने क्रियाकलापों एवं आयोजन के परिणामों की गहन समीक्षा की तथा उसके कारणों एवं समाधान पर विस्तृत चर्चा किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने स्काउटिंग से जुड़ने के पश्चात रेंजर गतिविधियों से संबंधित अपने अनुभव एवं संस्मरणों भी साझा किया। रोली कुशवाहा, रिंकू यादव ने समागम के मूल्यांकन प्रणाली पर सवाल उठाया तो रागिनी, अंकिता पांडेय एवं अर्चिता यादव ने रेंजरिंग के कारण जीवन एवं व्यक्तित्व में आए बदलावो को रेखांकित किया। इस अवसर पर डॉ विकास सिंह ने छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया तथा डॉ शंभू शरण प्रसाद ने छात्राओं को अपनी कमियों पर ध्यान देने तथा उन पर काम करने पर विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक रेंजर प्रभारी डॉ शिव कुमार ने रेंजर लीडर समीना एवं उप लीडर रितु यादव के साथ प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी को जनपद समागम एवं विश्वविद्यालय समागम की ट्रॉफी सौंपा। विद्युत हॉकी रेंजर टीम ने जनपद एवं विश्वविद्यालय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी ने रेंजर्स को आगे बढ़ने अपने अधिकारों और विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने तथा एक दूसरे का सहयोग करते हुए सदैव सीखने की अपील की। आपके अनुसार कैंप के अनुभव पूरे जीवन भर काम आएंगे। इसके पूर्व रेंजर प्रभारी डॉ शिवकुमार ने रेंजर्स की वर्ष भर की गतिविधियों एवं उपलब्धियां को प्रस्तुत किया तथा टीम को आत्म मंथन करते हुए आगे बढ़ने का आवाहन किया । इसके पश्चात सभी छात्राओं को विभिन्न समागमो में प्राप्त मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र तथा प्रशिक्षण कैंप के प्रवेश प्रमाणपत्र वितरित किए गए। सविता रावत, कंचन, नेहा यादव, शिल्पी प्रजापति, आकांक्षा, जेबा, ज्योति प्रजापति को विशिष्ट रेंजर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन टीम लीडर समीना एवं आभार ज्ञापन उप लीडर रितु यादव ने किया। कार्यक्रम में डॉ शिखा सिंह, डॉ शिल्पी राय, डॉ अभिषेक सिंह, आज शिक्षक गण एवं रेंजर्स छात्राएं उपस्थित रही ।
Comments