पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा!..वृद्ध की सिर में गंभीर चोट लगने से हुई थी मौत,पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र के माधोपुर मिश्रौली गांव में बंद पड़े मकान में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले वृद्ध की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। इधर, घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग मुंबई से पैतृक गांव के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में सन्नाटा है।
माधोपुर मिश्रौली गांव गांव निवासी रविंद्र नाथ मिश्रा (62) परिवार के साथ मुंबई रहते थे। करीब 20 दिन पूर्व वह घर आए थे और पैतृक मकान में सबमर्सिबल पंप की बोरिंग करा रहे थे। बीते 17 मार्च को खाना खाकर मकान के चैनल गेट को बंदकर चारपाई पर सो रहे थे। दूसरे दिन बीते 18 मार्च को जब एक रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंचे तो चारपाई पर रविंद्र नाथ मिश्रा पड़े थे और जमीन पर खून का धब्बा दिखाई पड़ा। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण अन्य लोगों को घटना की जानकारी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इधर, एसपी ओमवीर सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से वृद्ध की मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
Comments