top of page
Search
alpayuexpress

पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवारा का हुआ आयोजन

पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवारा का हुआ आयोजन


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर बिरनो ब्लॉक परिसर में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण एवं स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसके मुख्य अतिथि (सी.डी.पी.ओ.) धनेश्वर राम द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल पिटारा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए , बताया यह एक मोबाइल का ऐप है । जो विद्यालय में बच्चों को उपस्थित लेने में सहायता प्रदान करती है । इससे आंगनबाड़ी केंद्र पर आए हुए , बच्चों की उपस्थिति लेने में सुविधा होगी । तथा मार्च का महीना पोषण पखवारा के रूप में माना जाता है , जो श्रीअन्न बाजरा सहित मोटे अनाज ज्वार मक्का आदि को सामुदाय में विटामिन, प्रोटीन कैल्सियम तथा कार्बोहाइड्रेट की प्रचुर मात्रा होने के कारण भोजन में सम्मिलित करने हेतु प्रोत्साहित करना । तथा स्वास्थ्य बालक- बालिका को पहचान कर उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करना । एवं आंगनबाड़ी केंद्र को सक्षम बनाने हेतु , स्वस्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु जन समुदाय को आकर्षित करना है । यह पोषण एवं स्वास्थ्य पर जन जागरूकता अभियान 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक चलाया जाएगा । इस कार्यक्रम के दौरान (ए.डी.यो.पं.) अवनेंद्र कुमार सहित (सुपरवाइजर) मंसा देवी , आशा देवी , (बी.यम.यम.) जनार्दन राम , नरेश राम एवं आगनबाडी (अध्यक्ष) अंजू चतुर्वेदी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page