पैसे के लालच में डॉक्टर ने युवक को बना दिया अपाहिज!...गाज़ीपुर के महर्षि विश्वामित्र स्वशाशी मेडिकल कॉलेज के डाक्टर पर लगा गंभीर आरोप
- alpayuexpress
- Jul 18, 2024
- 2 min read
पैसे के लालच में डॉक्टर ने युवक को बना दिया अपाहिज!...गाज़ीपुर के महर्षि विश्वामित्र स्वशाशी मेडिकल कॉलेज के डाक्टर पर लगा गंभीर आरोप

जुलाई गुरुवार 18-7-2024
ठोस सबूत...बृजेश जैसवाल (टीका) के मामले में हमारे पास लिखित और वीडीओ दोनो सबूत मौजूद है,होगी कार्यवाही:-प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज:-आनंद मिश्रा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर गाजीपुर स्थित महर्षि विश्वामित्र स्वशाशी मेडिकल कॉलेज की साख को लगातार बट्टा लगा रहे कुछ डॉक्टर। जहां एक तरफ हमारा समाज डॉक्टर को भगवान का दर्जा देता है उसकी कहीं हर बात पर आंख मूंद कर बिना सोचे समझे भरोसा करता है वहीं कुछ डॉक्टर ऐसे हैं जो पूरे डॉक्टर वर्ग को शर्मिंदा करते हैं, पैसे कमाने की होड़ में ये नैतिकता को भी भूल जाते हैं, ना ही इन्हें गरीब और अमीर के बीच का अंतर समझ आता है । कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जनपद स्थित महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में, जहां कार्यरत डॉक्टर सतीश सिंह व वैभव सिंह ने पैसे कमाने के लिए मेडिकल कॉलेज में 16/05/ 24 को बभनौली हंसराजपुर निवासी बृजेश जैसवाल जिसके पैर में फ्रैक्चर हुआ था, ने बताया कि डॉक्टर सतीश सिंह जितनी भी बार राउंड पर आते थे मरीज को मेडिकल कॉलेज के बारे में नकारात्मक बातें बताते और कॉलेज के बाहर अपने निजी अस्पताल में ले जाकर ठीक करने की बात करते थे, कहते थे कि यहां तुम लोग कभी भी ठीक नहीं हो पाओगे। डॉक्टर सतीश ने यह सारी बातें हमसे भी कहीं की 15 दिन में तुमको अपने निजी अस्पताल में इलाज करके दौड़ा दूंगा लेकिन यहां जल्दी ठीक नहीं हो पाओगे।

जल्दी ठीक होने के लालच में मैं उनके निजी अस्पताल जिसका नाम बी.के.एस सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर है जो गोरा बाजार में स्थित है ले गए और इलाज के नाम पर डेढ़ लाख ऐंठ लिए और आज तक हमारा पैर ठीक नहीं हुआ बल्कि अब उसमें सूजन और पस हो गई है जिसकी वजह से कल दिनांक 18 जुलाई 2024 को मैं मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य महोदय को पत्रक के माध्यम से अपनी स्थिति अवगत कराकर कार्यवाही की मांग की है,आम तौर पर मध्यम वर्ग का व्यक्ति सरकारी अस्पताल में यह सोचकर जाता है कि उसके पैसे कम लगेंगे अच्छे डॉक्टर होंगे जो उसे अच्छा इलाज मुहैया कराएंगे लेकिन सतीश जैसे डॉक्टर न सिर्फ डॉक्टर वर्ग बल्कि पैसे की खातिर मानवता को भी शर्मसार करते हैं इनके खिलाफ जांच होनी चाहिए व दोषी पाए जाने पर कार्यवाही भी सुनिश्चित होनी चाहिए।
प्रधानाचार्य महर्षि विश्वामित्र स्व शाशी मेडिकल कॉलेज:-आनंद मिश्रा ये प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है और हमने तत्काल एक पत्र उच्च अधिकारियों को डा. सतीश सिंह के ऊपर कार्यवाही के लिए भेजा है बल्कि इनके नाम की शिकायत हमे पहले भी मिल रही थी परंतु ठोस सबूत के अभाव में कार्यवाही नही हो पा रही थी परंतु इस केस में हमारे पास लिखित और वीडीओ दोनो ही मिला है।
Comments