top of page
Search
  • alpayuexpress

पैसा का विवाद या प्रेम प्रसंग लेकिन हो गई युवक की निर्मम हत्या!...घटना की जानकारी होते ही पुलिस पहुं

पैसा का विवाद या प्रेम प्रसंग लेकिन हो गई युवक की निर्मम हत्या!...घटना की जानकारी होते ही पुलिस पहुंची घटनास्थल पर


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना अंतर्गत ग्राम खुटही से है जहां नहर से 100 मीटर दूरी पर खेत में एक पेड़ के पास एक युवक की लाश बरामद हुई है जिसकी सिनाक्त सादात थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 3कल्याण नगर का निवासी बताया जा रहा है उपरोक्त सूचना थाना अध्यक्ष शादियाबाद सत्येंद्र राय को प्राप्त हुई तो वह तत्काल अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां भूड़कूड़ा सी ओ शेखर सिंगर भी मौजूद रहे। एवं घटनास्थल का मुयायना कर जांच में जुटे रहे की किस कारण से मृत्यु हुई है। कुछ समय पश्चात एसपी सिटी गाजीपुर एवं फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच में जुटी रहीआपको बताते चलें कि मृतक का नाम संकेत विश्वकर्मा उर्फ लालू उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र संतोष विश्वकर्मा वार्ड नंबर 3 कल्याण नगर थाना सादात जनपद गाजीपुर का निवासी है।मृतक दो भाई एक बहन है जिसमें सबसे बड़ा मृतक है,मृतक संकेत विश्वकर्मा सादात बाजार में वार्ड नंबर 4 में मोहन जायसवाल के यहां फर्नीचर का कार्य करता था मृतक का किसी से कोई लेना-देना नहीं था ना ही किसी से कोई बैर थी लेकिन वही मृतक की मां ने कहा कि उसे किसी ने मार कर फेंक दिया है तथा मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि किसी लड़की से वह बात करता था तथा पिता ने आरोप लगाया कि मेरे जमीन का रजिस्ट्री कराया था जिसका पैसा वापस नहीं किए थे लेहाजा उन्होंने हमारे बेटे को मरवा दिया है अब यह जांच का विषय है कि मृतक संकेत विश्वकर्मा उर्फ लालू की हत्या कैसे हुई है, किसी ने मार कर फेंक दिया है या प्राकृतिक मौत हुई है यह जांच का विषय है। फिलहाल मृतक के पिता संतोष विश्वकर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ ताहिर दिया है तथा शादियाबाद थाना अध्यक्ष लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आईए देखते हैं एक रिपोर्ट

4 views0 comments

Comments


bottom of page