पैदल गश्त कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, संदिग्धों पर रहेगी नजर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- जमानिया नगर निकाय चुनाव और शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर नगर पालिका परिषद नगर पालिका क्षेत्र जमानिया के सक्षम अधिकारी और शासन प्रशासन के अधिकारी हुऐ सक्रिय नगर निकाय क्षेत्र व वार्डों में उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी जमानिया क्षेत्राधिकारी विधि भूषण ,मौर्य कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह द्वारा पैदल गस्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। व नगर क्षेत्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए और जनपद व तहसील में आने वाले संदिग्ध वाहनों पर पुलिस पैनी नजर रहेगी यह भी बताया। वही तहसील क्षेत्र के सभी बॉर्डर चौकियों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएं और संदिग्ध वाहनों की तलाशी की जाए।
Comments