top of page
Search
alpayuexpress

'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ''!...पर्यावरण जीवन की आधारशीला है: राकेश तिवारी (कालेज संरक्षक)

'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ''!...पर्यावरण जीवन की आधारशीला है: राकेश तिवारी (कालेज संरक्षक)


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ'' के संदेश के साथ गोपीनाथ पीजी कालेज, देवली, सलामतपुर, गाज़ीपुर में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें कालेज संरक्षक राकेश तिवारी, प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी समेत एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी व अन्य शिक्षकों ने बढ़चढ़कर पौधरोपण किया। ज्ञात हो कि ''वन महोत्सव'' के अवसर पर 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य उत्तर प्रदेश सरकार ने दिया है। वृक्षारोपण के अवसर पर प्राचार्या डॉ सुधा त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, तभी जीवन सुरक्षित व स्वस्थ रहेगा। गोपीनाथ पीजी कालेज की तरफ से कालेज प्रांगण व आस पास के क्षेत्रों में पीपल, पाकड़, कंजी, आंवला सहित कुल 250 पौधों का रोपण किया गया। कालेज संरक्षक राकेश तिवारी ने कहा कि पर्यावरण जीवन की आधारशीला है। वैश्विक महामारी में आक्सीजन की कीमत लोगों को समझ में आ गई। इसलिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। रोपण के साथ ही साथ पौधों का संरक्षण भी बहुतजरूरी है। चीफ प्राक्टर डॉ गिरीश चंद ने कहा कि मनुष्य ने अपनी जीवन शैली में बदलाव किया है, विकास की अंधी दौड़ में पर्यावरण के दुष्पपरिणामों की चिंता किए बगैर प्राकृतिक संसाधनों का अधिक से अधिक मात्रा का दोहन किया गया है। अब उनके दुष्परिणाम के संकेत हमें मिलने लगे हैं। कहा कि पौधरोपण करें और अपने बेटे की तरह उसकी सुरक्षा भी करें। एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली ने कहा कि आज पूरी विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है, पौधारोपण से ही इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ अंजना तिवारी, प्रतिमा पांडेय समेत कालेज के समस्त प्राध्यापकगण व बीएड, डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भी वृक्षारोपण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page