पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे युवक की गिरकर हुई दर्दनाक मौत!...पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नंदगंज। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के ढेलवां गांव में देर शाम आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ढेलवां गांव निवासी मुन्ना राम 45 अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित बगीचे में आम तोड़ रहा था। तभी अचानक पेड़ की वो डाल टूट गई, जिस पर चढ़कर वो आम तोड़ रहा था। जिसके चलते वो सीधे जमीन पर आ गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोग उसे गंभीर हाल में जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।
Comments