top of page
Search
alpayuexpress

पेड़ से कार की टक्कर में!...सड़क दुर्घटना में घायल जिम ट्रेनर ने दम तोड़ा

पेड़ से कार की टक्कर में!...सड़क दुर्घटना में घायल जिम ट्रेनर ने दम तोड़ा


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर थानाक्षेत्र के महुलियां में बीते दिनों हुई सड़क दुर्घटना में घायल जिम ट्रेनर ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसकी गर्भवती पत्नी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। गाजीपुर के कपूरपुर निवासी 35 वर्षीय दिनेश यादव पुत्र त्रिलोकी यादव व रजत श्रीवास्तव की कार बीते दिनों महुलियां में एक पेड़ से टकरा गई थी। जिसमें दोनों घायल हो गए थे। घटना में दिनेश की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक दो भाईयों में सबसे बड़े थे और गाजीपुर में ही दो जिम चलाते थे और उनमें ट्रेनर का काम करते थे। उनकी पत्नी पूजा यादव गर्भवती हैं और एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा अनमोल है। दिनेश की मौत के बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का छोटा भाई बबलू यादव पढ़ाई करता है व पिता बीमार रहते हैं।

2 views0 comments

Comments


bottom of page