भांवरकोल/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पेड़ में जाकर टक्कर मार दी टक्कर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए!...साथ ही साथ मौके पर ही ड्राइवर रोशन की हुई मृत्यु
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव निवासी विनोद राम का( 22) वर्षीय पुत्र रोशन राम गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था प्रतिदिन की भांति बीती रात में कुंडेसर मंडी से बैगन और मिर्चा लादकर देवरिया सलेमपुर मंडी में जा रहा था कि रास्ते में ही पिकअप अनियंत्रित होकर करीमुद्दीनपुर थाने से कुछ दूरीे पहले पेड़ में जाकर टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए साथ ही साथ मौके पर ही ड्राइवर रोशन की मृत्यु हो गई जो अविवाहित था। इसकी सूचना जब करीमुद्दीनपुर पुलिस ने घरवालों को सूचना दिया था खबर सुनते ही माता लैला देवी बहन और उसका छोटा भाई और अन्य परिजन रोते बिलखते थाने पहुंचे बताते चलें कि मृतका के पिता भी एक ड्राइवर है रोशन तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि दुर्घटना भोर में हुई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के बाद भेज दिया गया
Comments