पूर्व शाखा प्रबंधक श्यामलाल जी को सेवा निवृत्त होने पर!...टंडेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने दी ससम्मान विदाई
- alpayuexpress
- Jun 1
- 2 min read
पूर्व शाखा प्रबंधक श्यामलाल जी को सेवा निवृत्त होने पर!...टंडेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने दी ससम्मान विदाई

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जून रविवार 1-6-2025
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर भडसर स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा के सेवा निवृत्त शाखा प्रबंधक श्यामलाल जी को उनके दीर्घकालीन योगदान के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। यह समारोह भडसर स्थित टंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें बैंकिंग क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
श्यामलाल जी, जो ग्राम चौरा, ब्लॉक मनिहारी, जनपद गाजीपुर के निवासी हैं, ने अपने बैंकिंग करियर की शुरुआत 17 सितंबर 1984 को काशी गोमती ग्रामीण बैंक, शेरपुर शाखा में एक लिपिक (बाबू) के पद से की थी। प्रारंभ से ही वे अपने कार्य के प्रति समर्पित, अनुशासित और ईमानदार रहे, जिसके चलते उन्हें विभिन्न शाखाओं में पदोन्नति के साथ सेवाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ।
उनकी मेहनत और निष्ठा के कारण उन्हें शाखा प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया, और सबसे पहले उन्हें काशी गोमती ग्रामीण बैंक की मनिहारी शाखा में प्रबंधक के रूप में सेवा देने का अवसर मिला। यहाँ उन्होंने तीन वर्षों तक सराहनीय सेवाएं दीं। इसके उपरांत उन्होंने जिले की कई शाखाओं में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यभार संभाला। उनका अंतिम कार्यकाल उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, भडसर शाखा में रहा, जहाँ वे लगभग 6 माह तक कार्यरत रहे।
श्यामलाल जी का कुल सेवाकाल 40 वर्ष, 8 माह और 14 दिन का रहा, जो किसी भी सरकारी कर्मचारी के लिए गौरव की बात होती है। इस अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान शाखा प्रबंधक पिंटू गुप्ता, अधिकारी ऋषि कुमार, मुख्य लेखाकार संकेत यादव, सहायक लेखाकार अंजली यादव, पूर्व प्रबंधक प्रसिद्धन यादव, पूर्व अधिकारी राज नारायण सिंह और पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव सहित अनेक बैंक अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने श्यामलाल जी को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट किए और स्नेहपूर्वक विदाई दी।
धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र की ओर से टंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, संरक्षक ताड़केश्वर जायसवाल, महामंत्री रामरतन सिंह, उपाध्यक्ष रामअवध गुप्ता, तथा सदस्य मंगल राम और मधुसूदन दुबे ने भी उन्हें माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। यह विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके चार दशक की ईमानदार सेवा के लिए समाज की ओर से आभार प्रकट करने का प्रतीक थी।
कार्यक्रम का संचालन स्वयं ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया, जबकि अध्यक्षता राधेश्याम तिवारी ने की। भोजपुरी संगीत के सुप्रसिद्ध कलाकार मूलचंद मासूम ने अपने सजीव और भावनात्मक गीतों से समारोह को भावुकता से भर दिया।
यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि एक मिसाल भी कि जब एक कर्मठ, ईमानदार और समाजसेवी व्यक्ति अपने सेवा काल को पूर्ण करता है, तो समाज और संस्थाएं उसे कैसे हृदय से विदाई देती हैं। श्यामलाल जी की सादगी, कर्तव्यपरायणता और सामाजिक समरसता को लंबे समय तक याद किया जाएगा।
Comments