top of page
Search
alpayuexpress

पूर्व राज्य मंत्री डॉ0संगीता बलवंत के हाथों विजेता हुए सम्मानित

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पूर्व राज्य मंत्री डॉ0संगीता बलवंत के हाथों विजेता हुए सम्मानित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर में वार्षिक क्रीड़ा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता-2022-23 आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री डॉ0संगीता बलवंत मौजूद रहीं। राजकीय पॉलिटेक्निक गाजीपुर के प्रांगण में वार्षिक खेल-कूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता 2022-23 का विधिवत उदघाटन किया गया। दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के पहले चरण में 400 मी० दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक, गाजीपुर से रोमेश कुमार प्रथम स्थान, गौरव वर्मा द्वितीय स्थान तथा शुभम विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक, कुन पिण्डरा, वाराणसी के राहुल यादव प्रथम स्थान, संजय मौर्य द्वितीय स्थान एवं सोनू प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ० संगीता बलवन्त द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया तथा अपने संबोधन में संस्थान के छात्रों को लगन एवं अनुशासन से कठिन मेहनत करते हुए स्वयं एवं राष्ट्र के विकास में पूर्ण मनोयोग से योगदान देने हेतु प्रतोसाहित किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र नाथ चौधरी के अलावा परमानन्द सिंह यादव, सौरभ पाठक, क्रीड़ा अधिकारी डॉ० संतोष कुमार सिंह, मनोज भारती तथा बी०के० यादव, डॉ० ओ०पी० भारती, सुशील कुमार, अशोक श्रीवास्तवा, पलाश पात्रा, डॉ० मनीष तिवारी, डॉ० अंजला सिंह, जंग बहादुर विश्वकर्मा एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

1 view0 comments

Comments


bottom of page