पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वर्गीय कैलाश यादव के मूर्ति का किया अनावरणl
⭕लुटावन महाविद्यालय सकरा में जनसभा को किया संबोधित - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
⭕कार्यक्रम को सफल होने पर डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने जनपद वासियों सहित समाजवादी पार्टी के नेताओं का जताया आभार
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां लुटावन महाविद्यालय सकरा जैतपुरा के प्रांगण में आज दिन बृहस्पतिवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आकर स्व. कैलाश यादव पंचायती राज्य मंत्री रहे , उनके मूर्ति का अनावरण किया । तत्पश्चात जनसभा को संबोधित करते हुए 2024 के चुनाव का आगाज किया । जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वालों को आजकल विटामिन ए का ओवरडोज हो गया है । तथा केंद्र सरकार ने नोटबंदी का फैसला करके कहा था कि काला धन खत्म हो जाएगा । लेकिन देश में आतंकवाद और गरीबी खत्म कहां से होगी और पहले से भी हालत बत्तर हो गई है । महंगाई , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । भारत एक गरीब देश है , जहां महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार का बोलबाला है । सपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है । तथा जनसभा को संबोधित करते हुए , बताया कि मीडिया बिकाऊ हो गई है । 2024 की चुनावी का आगाज करते हुए , कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार रहेगी ।और आप सभी लोगों को इस महंगाई से छुटकारा मिल सकता है । इस कार्यक्रम के सफल बनाने में जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने आए हुए , सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित नेताओं का आभार प्रकट किया । इस मौके पर उपस्थित सपा के विधायक ओमप्रकाश सिंह , मन्नू अंसारी , जैकिशन साहू , पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव , पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा , पूर्व मंत्री बलराम यादव , अंबिका चौधरी , राजेश कुशवाहा , पूर्व विधायक शिवगतुला अंसारी , पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा , समीर सिंह , शम्मी सिंह , राहुल यादव , राजकुमार पांडे , आमिर अली , पूर्व एमएलसी विजय यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments