पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का होगा 9 फरवरी को गाज़ीपुर जिले में आगमन
⭕समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पूर्व पंचायती राज्यमंत्री स्व. कैलाश यादव के प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां जंगीपुर विधानसभा के विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि 9 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व पंचायती राज्यमंत्री स्व. कैलाश यादव के प्रतिमा का अनावरण लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में करेंगे । तथा डॉ वीरेंद्र यादव विधायक ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लुटावन महाविद्यालय के प्रांगण में स्थापित स्व. कैलाश यादव के प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकार वार्ता करेंगे । तत्पश्चात इस प्रांगण में ही विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। जिसमें समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र यादव ने यह दावा किया है कि पिछले दिनों हुई , भाजपा की जनसभा से बड़ी जनसभा समाजवादी पार्टी की होगी । और यहीं से लोकसभा चुनाव का आगाज होगा ।
Opmerkingen