पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश यादव के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा किया दर्ज।

अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानिया कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद धोखाधड़ी करने वालों की नींद हराम हो गई है जी हां खबर है कि इकरारनामा के तहत 91 लाख रुपए लेकर जमीन बैनामा न करने पर न्यायालय के आदेश पर 156 /3 के तहत दरौली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति दिनेश यादव के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है दिलदारनगर के कुसी गांव निवासी चंदन तिवारी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था कि दरौली के दिनेश यादव ने दिलदारनगर मौजा में भूमि का प्रति विश्वास 12 लाख 10 हजार रुपए की दर से इकरारनामा किया था उसे किस्तों में कुल 91 लाख 1 हजार छः सौ चौबीस रुपए दिए थे आरोप है कि जब चंदन ने जमीन का बैनामा करने को कहा तो दिनेश यादव ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए हत्या करने की भी धमकी दी थी अब कोर्ट के आदेश के बाद जहां पीड़ित को न्याय मिलता हुआ दिखाई दे रहा है वही इकरारनामा के तहत हुई कार्रवाई के बाद आरोपी के माथे पर पसीना आ रहा है।
Comments