top of page
Search
alpayuexpress

पूर्व प्रधान ने असहाय गरीबों में बांटा कंबल!..गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य

पूर्व प्रधान ने असहाय गरीबों में बांटा कंबल!..गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


देवकली। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के कटघरा खादीमान में पूर्व ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह ने गरीबों में कंबल का वितरण किया। इस दौरान गांव के करीब 25 दलित व आदिवासी लोगों में कंबल वितरित किया। जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान जनार्दन सिंह ने कहा समाज के कमजोर वर्गों सहित गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है। इस कार्य में समाजसेवी संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ताकि गरीबों की सहायता हो सके। इस मौके पर बैजनाथ राम, दुर्गावती, मन्नू वनवासी, रामचरन, सम्पत वनवासी, प्रेमा देवी, बड़कू बिन्द आदि रहे।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page