top of page
Search
alpayuexpress

पूर्व जिपं सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज!...भाजपा नेता व ग्राम प्रधान के पुत्र को जान से मारने की धमकी

पूर्व जिपं सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज!...भाजपा नेता व ग्राम प्रधान के पुत्र को जान से मारने की धमकी देने का ऑडियो वायरल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


भीमापार। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सादात थानाक्षेत्र के दलीप राय पट्टी गांव निवासी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व जखनियां विधानसभा प्रभारी रघुवंश सिंह पप्पू के अलावा गांव के प्रधान पुत्र को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसका ऑडियो वायरल हो गया है। इस बाबत रघुवंश सिंह ने बताया कि धमकी मिलने के बाद दो दिन पूर्व इस मामले में शिकायत पुलिस कप्तान से भी की है। इसके अलावा शनिवार को सादात थाने में तहरीर दी गई है। जिसके बाद एफआईआर भी दर्ज हुआ है। वहीं प्रधान प्रतिनिधि अशोक प्रजापति ने भी बताया कि कुछ दिन पहले उनके ऊपर सैदपुर थानाक्षेत्र के एकौझी पुलिया के पास हमला किया गया था। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है। बताया कि उसी ऑडियो के माध्यम से जानकारी मिली है कि किसी ने मेरे पुत्र को मारने की धमकी के साथ ही किसी ने 50 हजार रूपए की सुपारी भी दी है। बताया कि इस मामले में सादात एसओ को तहरीर दी गई है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दलीप राय पट्टी निवासी पूर्व जिपं सदस्य मारकंडेय सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page