पूर्व ग्राम प्रधान निसार अहमद पर लगा आरोप निकला झूठ बोले राजनितिक कैरियर पर लगाना चाहते धब्बा
- alpayuexpress
- Dec 22, 2022
- 1 min read
बहरियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पूर्व ग्राम प्रधान निसार अहमद पर लगा आरोप निकला झूठ बोले राजनितिक कैरियर पर लगाना चाहते धब्बा

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर । बहरियाबाद थाना क्षेत्र बहरियाबाद कस्बे जमीन के कब्जे को लेकर आरोप लगा है कि 3लोगो ने जबरदस्ती ज़मीन को कब्जा किया है वहीं दूसरी तरफ अगर वहां के लोगोने बताया कि यह जमीन हम लोगों ने रजिस्टरी करवायी जिसका प्रमाण हम लोगों के पास है निसार का जो आरोप है पूरी तरह निराधार है कुछ दबंग लोगों वजह से हम लोगों को डरवाया और धमकाया जाता है कि आप जमीन छोड़ दें और पूर्व ग्राम प्रधान नेसार अहमद पर जो आरोप लग रहा है वह पुरी तरह से बेबुनियाद हैं और गलत है

वह हम लोगों के प्रधान है तो हम अपनी बात उनसे कहते हैं इस संबंध में जब पूर्व ग्राम प्रधान निसार अहमद से बातचीत कि गई तो उन्होंने ने बताया कि किसकी ज़मीन है मुझे यह नहीं पता यह सब विरोधियों कि चाल है मेरी राजनीतिक कैरियर पर धब्बा लगाना चाहते हैं
Comments