top of page
Search
  • alpayuexpress

पूर्व एमएलसी प्रत्याशी बलवा के वांछित आरोपी!....को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुहवल/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पूर्व एमएलसी प्रत्याशी बलवा के वांछित आरोपी!....को पुलिस ने किया गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर: स्वाट टीम व थाना सुहवल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बलवा के अभियोग में वांछित चल रहे 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ के कुशल निर्देशन में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम व वांछित एवं वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना सुहवल में पंजिकृत मु0अ0सं0 108/2022 धारा 147,323,336,504,506,452,354,307 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त मदन सिंह यादव पुत्र रामअशीष सिंह यादव नि0 ग्राम अधियरा थाना सुहवल जनपद गाजीपुर जो दिनांक 06/11/2022 को शाम करीब 19.30 बजे वादी मुकदमा श्री जयप्रकाश कुशवाहा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा से पुरानी चुनावी रंजीश को लेकर अपने पुत्रो व अन्य साथियो के साथ वादी के घर पर ईंट पत्थर फेकते व लकारते हुए घर में घुस कर वादी वादी के परिजनो को मार पीट कर घायल कर देने, जान से मारने का प्रयास करने तथा जान से मारने की धमकी देने व वादी की पत्नी के साथ छेड़खानी के सम्बन्ध में वादी द्वारा दर्ज कराये गये मु0अ0सं0 108/2022 धारा 147,323,336,504,506,452,354,307 भा0द0वि0 पंजीकृत होने के पश्चात से लगातार फरार चल रहा था । आज दिनांक 18/11/2022 को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह थाना सुहवल व स्वाट टीम गाजीपुर के संयुक्त प्रयास से समय करीब 16.35 बजे देवल पुलिया के पास जो गैर प्रान्त बिहार जाने के फिराक में साधन का इन्तजार कर रहा था कि मुखबीर खास की सूचना पर तत्काल स्वाट टीम गाजीपुर के साथ देवल चौकी के पास पहुँचकर घेर घार कर पकड़ लिया गया । थाना सुहवल पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


1 view0 comments

Comments


bottom of page