top of page
Search
alpayuexpress

पूर्व अंतरराष्ट्रीय पवरलिफ्टिंग खिलाड़ी!...अमित राय के नेतृत्व में हुआ पुलिस पावरलिफ्टिंग टीम का गठन

पूर्व अंतरराष्ट्रीय पवरलिफ्टिंग खिलाड़ी!...अमित राय के नेतृत्व में हुआ पुलिस पावरलिफ्टिंग टीम का गठन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिले के ददरीघाट निवासी पूर्व अंतरराष्ट्रीय पवरलिफ्टिंग खिलाड़ी व रेफरी अमित राय को उत्तर प्रदेश पुलिस पवरलिफ्टिंग टीम के चयन/ट्रायल हेतु बतौर खेल विशेसज्ञ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। पैंतीसवीं वाहिनी पी०एस०ई० पुलिस ग्राउंड लखनऊ में 13 सितंबर से आरम्भ उक्त ट्रायल में करीब 110 महिला पुरुष खिलड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में ट्रायल दिया। चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस पावरलीफ्टिंग पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे । उक्त ट्रायल में अमित राय के साथ पुलिस विभाग के कई वरिष्ट अधिकारी उपस्थित रहें । क्रीड़ा भारती गाजीपुर प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अमित राय पावरलिफ्टिंग खेल में जिले का अभिमान हैं जिन्होंने अपने दौर में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश व देश का नेतृत्व किया और इन्ही उपलब्धियों को देखते हुवे उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने अमित राय को जिला ओलंपिक एसोसिएशन गाजीपुर का सचिव नियुक्त किया है जो नित जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील हैं ।

1 view0 comments

Comments


bottom of page