पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न!...डॉ. राहुल सिंह अध्यक्ष तथा डॉ. शैलेन्द्र सिंह बने महामंत्री
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज, गाजीपुर में शुक्रवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ का अधिवेशन तथा शिक्षक संघ कार्यकारिणी का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ।
अधिवेशन की अध्यक्षता कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. घनश्याम सिंह, पूर्व अध्यक्ष, उ.प्र. विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ, तथा विशिष्ट लोगों में डॉ वीरेंद्र चौहान, डॉ प्रदीप सिंह, अध्यक्ष तथा महामंत्री फुपुकता, डॉ.विजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, डॉ राहुल सिंह, महामंत्री, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, डॉ. बद्री नाथ सिंह, डॉ. समर बहादुर सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ. शिवानंद पांडेय, डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. विंध्याचल सिंह, डॉ. शरद कुमार, डॉ. पीयूष वर्मा, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ विमला राय, डॉ. गायत्री सिंह, सौम्या वर्मा, आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य तथा मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. वी के राय ने कुलपति सहित अन्य अतिथिओं को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया तथा आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ हुई जिसमें 2 पदों पर निर्विरोध चयन हुआ जबकि 11 पदों पर चुनाव कराया गया। कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान में रहे। चुनाव में 587 मतदाताओं में से 570 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतगणना के अनुसार अध्यक्ष पद पर डा. राहुल सिंह ने विजय प्राप्त की। डा. राहुल सिंह को 383, डॉ. राजेश कुमार सिंह को 181 तथा डॉ. सुनील कुमार को मात्र 4 मत प्राप्त हुए जबकि उपाध्यक्ष के दो पद पर क्रमशः जयप्रकाश सिंह को 209, पंकज कुमार गौतम को 197, अनुज प्रताप सिंह को 136, जगत नारायण सिंह को 122, नितिश कुमार भारद्वाज को 67 व अखिलेश चन्द्र सेठ को 13 मत प्राप्त हुए। मतों के आधार पर जयप्रकाश सिंह व पंकज कुमार गौतम को विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष महिला पद पर 304 मत पाकर डॉ. रेखा त्रिपाठी ने डॉ. प्रतिमा सिंह को 40 मतों से पराजित किया।
महामंत्री पद पर हुई मतगणना में डा. शैलेन्द्र सिंह को 161, यदुबंश कुमार को 141, योगेश कुमार को 92, लक्ष्मण सिंह को 67, राकेश पाण्डेय को 63 तथा कृष्ण प्रताप सिंह को 38 मत प्राप्त हुए जिसमें डॉ. शैलेन्द्र सिंह महामंत्री निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री के दो पदों पर जितेन्द्र कुमार राव को 355 मत तथा पवन कुमार पाण्डेय 225 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार संयुक्त मंत्री महिला पद पर सुश्री श्वेता सिंह ने 340 मत पाकर विजयी बनीं। उनकी प्रतिद्वंद्वी डॉ उषा भारती को 225 मत ही मिल सके। कोषाध्यक्ष पद पर प्रिन्स कुमार कसौधन ने 331 मत पाकर प्रतिद्वंद्वी सुशील कुमार सिंह को 96 मतों से पराजित किया।
प्रांतीय प्रतिनिधि के दो पदों पर हुई मतगणना में सुभाष वर्मा को 193, इन्द्रजीत सिंह को 186, रणधीर कुमार को 167 तथा अमित कुमार को 130 मत प्राप्त हुए और सुभाष वर्मा व इन्द्रजीत सिंह विजयी घोषित किए गये। बताते चलें कि सह मंत्री व कार्यालय मंत्री पद पर मात्र एक एक ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे जिसके फलस्वरूप निर्विरोध रुप में डा. कृष्णानंद चतुर्वेदी को सह मंत्री तथा डा. नीरज कुमार सिंह को कार्यालय मंत्री घोषित किया गया।
मतगणना के बाद प्राचार्य/मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. वी के राय तथा पर्यवेक्षक प्रो. विजय कुमार राय, प्राचार्य, गांधी पीजी कालेज, बरदह, गाजीपुर ने परिणाम की घोषणा की तथा विजेता पदधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया।
Commentaires