top of page
Search
  • alpayuexpress

पूर्वांचल का सर्वश्रेष्‍ठ नर्सिंग कालेज!...गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज देवली सलामतपुर बहादु

पूर्वांचल का सर्वश्रेष्‍ठ नर्सिंग कालेज!...गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज में एएनएम डीफार्मा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज में एएनएम डीफार्मा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो गयी है, यह जानकारी प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने दी है। उन्‍होने बताया कि गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज पूर्वांचल के सर्वश्रेष्‍ठ नर्सिंग कालेजों में हैं। यहां पर मेडिकल की हर सुविधा उपलब्‍ध है और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्‍होने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्‍बर- 9450705809, 9838427374 पर संपर्क कर सकते हैं

2 views0 comments

Kommentare


bottom of page