top of page
Search
alpayuexpress

पूरे नगर में गूंज उठा या हुसैन का नारा!...सातवीं मोहर्रम पर निकाला दुलदुल घोड़े का जुलूस, युवाओं ने क

पूरे नगर में गूंज उठा या हुसैन का नारा!...सातवीं मोहर्रम पर निकाला दुलदुल घोड़े का जुलूस, युवाओं ने किया मातम


रामजन्म सोनकर पत्रकार


सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पूरे नगर में गूंज उठा या हुसैन के नारो के बीच सातवीं मोहर्रम का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच शांति पूर्वक निकला जुलूस में भारी भी शामिल रहे सैदपुर नगर में जहांगीर की घर से दुलदुल का जुलूस हाशमी मोहल्ला म होते हुए शेख सम्मान रोजा हरि चौराहा होते हुए कर्बला या इमामबाड़ा पहुंची बताया जाता इमाम इस सवारी से जो श्रद्धालु मन्नत करता है

उसे मन्नत के लिए तलवारों से नींबू लगाने का रिवाज है श्रद्धालु का मन्नत पूरी हो जाता है अगले साल श्रद्धालु नींबू की जगह चांदी व सोने की अपनी श्रद्धा अनुसार इमाम की सवारी पर लगाता है सैदपुर में हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल करते हुए हिंदू भाई द्वारा लंगर का भी इंतजाम किया जाता है आने वाले लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं लोगों की मान्यता है

इमाम घोड़े या दुलदुल को जलेबी प्रसाद के रूप में खिलाने से सारी मन्नत पूरी होती है मुहर्रम कमेटी के सदर मोहम्मद इसरार मोहम्मद नसीम मोहम्मद इश्तियाक कमल हसन समीम तय्यब एडवोकेट कौसेन इत्यादि लोग मौजूद थे

3 views0 comments

Comments


bottom of page