पुश्तैनी भूमि पर बोई सरसो की फसल को दबंगों ने ट्रैक्टर से जोता!...पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना क्षेत्र के गोडाकला गांव में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वेश पाल दशकों से तीन बीघा की भूमि पर खेती करते थे लेकिन चकबंदी के दौरान कागजों में टेक्निकल गलती के चलते कुछ लोगो ने 44विस्वा भूमि बैनामा करा लिया और बिना खारिज दाखिल के जबर्दस्ती बिना नंबर लगी ट्रैक्टर से तीन बीघा की बोई गई सरसों की फसल को जोत कर नष्ट कर दिया और जब अधिवक्ता के भाई श्रवण कुमार मना करने गए तो उसकी भी पिटाई कर दी ।इस सिलसिले में वरिष्ठ व्यवस्था सर्वेश पाल ने शादियाबाद थाने में नामजद तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।आज पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाइ है ।इस सिलसिले में थाना अध्यक्ष शादियाबाद सत्येंद्र राय से फोन पर संपर्क किया गया तो किसी कारणवश उनका फोन रिसीव नहीं हो सका और मामले में क्या कार्रवाई की गई है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी।
Commentaires