पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर!..शहीद पुलिस जवानों को याद करते हुए स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद
- alpayuexpress
- Oct 21, 2023
- 1 min read
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर!..शहीद पुलिस जवानों को याद करते हुए स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर में स्थित स्मृति स्थल पर जाकर,देश के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को याद करते हुए स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इसके पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेशों का पढ़कर सभी को सुनाया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स के विभिन्न जवान जिन्होंने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी,उनकी वीरगाथा भी बताई गई तथा उनका नाम सभी को बताया गया। पुलिस लाइन में मौजूद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी,क्षेत्राधिकारी प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थें।
Comments