पुलिस सैलरी पैकेज के तहत!..करंडा क्षेत्र के मृतक आरक्षी के पत्नी को एसपी ने दिया 75 लाख का चेक
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर एसपी ओमवीर सिंह ने SBI के RM की उपस्थिति में पुलिस सैलरी पैकेज के तहत मिलने वाले लाभ के रूप में रुपये 75 लाख का चेक मृतक आरक्षी संदीप कुमार सिंह की पत्नी को प्रदान किया ।
बताते चलें कि मृतक संदीप सिंह ग्राम मदनही पोस्ट कुसुम्हींकला करंडा गाज़ीपुर के रहने वाले थे। जो जनपद सोनभद्र के थाना रायपुर में आरक्षी के पद पर नियुक्त थे जिनकी बीती 20 जून 2023 को थाना रायपुर क्षेत्र में पिकेट ड्यूटी के दौरान गाड़ी से कुचल कर घायल होने पर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।
Comments