top of page
Search
alpayuexpress

पुलिस लाइन की मेस और शौचालयों की व्यवस्था पर!...सिपाही ने वारयल किया वीडियो, उठाया सवाल

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पुलिस लाइन की मेस और शौचालयों की व्यवस्था पर!...सिपाही ने वारयल किया वीडियो, उठाया सवाल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद फिरोजाबाद के पुलिस लाइन में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर सुर्खियों में आए सिपाही मनोज कुमार ने गाजीपुर पुलिस लाइन के मेस और शौचालयों में फैली गंदगी का वीडिया वायरल कर यहां की व्यवस्था पर सवाल उठाया। वायरल वीडियो से अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

वायरल वीडियो में सिपाही मनोज पुलिस लाइन के मेस एवं शौचालय की साफ-सफाई के साथ जर्जर व्यवस्था को दिखा रहा है। वीडियो में सिपाही बता रहा है कि मैं वहीं सिपाही हूं, जिसने फिरोजाबाद के पुलिस लाइन में बने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था और बवाल हुआ था। इसके बाद सिपाही भोजनालय कक्ष के बाहर का दृश्य दिखाता है, जहां कूड़ा फैला रहता है। फिर शौचालय और बाथरूम की गंदगी को दिखाने के साथ बाथरूम के जर्जर फर्श को दिखाकर पुलिस लाइन की पूरी व्यवस्था को आईना दिखाते हुए पुलिस लाइन की खराब व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। वीडियो में सिपाही बार-बार जनपद गाजीपुर बोल रहा है। सिपाही द्वारा वायरल वीडियो के बाद उच्चाधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आपकों बता दे कि यह वहीं सिपाही मनोज कुमार है, जो फिरोजाबाद में तैनात था। इसने वहां की पुलिस लाइन के मेस का पोल खोलते हुए सूखी रोटी का वीडियो वायरल करते हुए खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था। वीडियो में हाथ में रोटी लेकर रो रहा था। सिपाही द्वारा यह वीडियो वायरल करने के बाद वहां के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। फिर क्या था, आनन-फानन में सिपाही का तबादला गाजीपुर के लिए कर दिया था।

5 views0 comments

Comments


bottom of page