top of page
Search
  • alpayuexpress

पुलिस मुठभेड़!... हत्या में शामिल अपराधी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो साथियों सहित किया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़!... हत्या में शामिल अपराधी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो साथियों सहित किया गिरफ्तार


⭕ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट स्वाद टीम प्रभारी रामाश्रय राय के रहते हुए अपराधियों का बचना असंभव


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहा पर सदर कोतवाली पुलिस टीम ने देर रात हुई मुठभेड़ में जहां एक अपराधी को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया वहीं उसके दूसरे साथी को भागते समय धर दबोचा।

पुलिस टीम को यह सफलता शुक्रवार की देर रात मीरनपुर सक्का हाइवे के पास मुठभेड़ में मिली। बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय टीम भूतहियाटांड़ पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान रात्रि 11बजकर 15 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश सम्राट ढाबा की तरफ से आते हुए दिखाई दिये हैं। नजदीक आने पर जब उक्त बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए शादियाबाद की तरफ भागने लगे। इसकी सूचना प्रसारित करते हुए पुलिस टीम ने पीछा किया तो आगे मीरनपुर हाइवे मोड़ के पास मौजूद उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा द्वारा घेराबन्दी करके पीछा किया गया। वहीं भूतहिया टांड़ मोड तिराहे पर मौजूद स्वाट टीम द्वारा भी सूचना के क्रम में घेराबन्दी की गयी। मीरनपुर सक्का हाइवे के पास बदमाशों द्वारा अपने को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जबाबी कार्यवाही करते हुए जबावी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गयी और दूसरा मौके से अंधेरे में भागने का प्रयास किया। उसे घेर कर पुलिस टीम द्वारा मय तमंचे के साथ पकड़ लिया गया।

घायल बदमाश विवेक राय उर्फ रावण पुत्र मुन्ना राय निवासी ग्राम गडुआ मकसूदपुर थाना सुहवल गाजीपुर का निवासी है। उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश थाना कोतवाली व थाना सुहवल मे हुई हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त है। वहीं पकड़ा गया दूसरा अभियुक्त शशिभूषण शर्मा उर्फ भोलू पुत्र श्रीकान्त शर्मा निवासी ग्राम भगीरथपुर थाना सुहवल जनपद गाजीपुर का है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा देशी .315 बोर मय चार जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस व एक मोटरसाईकिल बरामद हुई।

2 views0 comments

Komentarze


bottom of page