पुलिस भर्ती में परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक किया गया तो हुआ खुलासा!...मौके से भाग दूसरा अभियुक्त अब हुआ गिरफ्तार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं सिपाही भर्ती परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 18.02.2024 को प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक सुजीत कुमार डा एम ए अंसारी इण्टर कालेज यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर के विद्यालय पर दिनांक 18.02.2024 की प्रथम पाली परीक्षा समय 10 बजे से 12.05 में कक्ष संख्या 11 अनुक्रमांक 5446616 के परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक किया गया तो परीक्षार्थी नागेन्द्र राजभर पुत्र हरिनाथ राजभर निवासी बरौड़ा थाना कासिमाबाद गाजीपुर के स्थान धर्मेद्र कुमार पुत्र कामेश्वर यादव निवासी रामपुर नगवा थाना पाली गंज जिला पटना बिहार का व्यक्ति परीक्षा देते हुए पाया गया था जिसको पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त नागेन्द्र राजभर पुत्र हरिनाथ राजभर निवासी बरौड़ा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर जो मौके से भा गया था को आज मुखबीर खास की सूचना पर यूसुफपुर स्टेशन के सामने वाली रोड से समय करीब 12.35 बजे आज दिनांक 21.02.2024 को गिरफ्तार कर जेला भेजा गया,उक्त के सन्दर्भ मे पूर्व मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 42/2024 धारा 419,420,467,468,471,120बी आईपीसी व 4/10 परीक्षा अधिनियम 1982 पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता,हेड कांस्टेबल रामनरेश आदिवासी थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहें
Comments