पुलिस भर्ती परीक्षा में!..अलग-अलग केंद्रों से पकड़े गये कई संदिग्ध मुन्नाभाई।
- alpayuexpress
- Feb 18, 2024
- 1 min read
पुलिस भर्ती परीक्षा में!..अलग-अलग केंद्रों से पकड़े गये कई संदिग्ध मुन्नाभाई।

अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रथम पाली में मुहम्मदाबाद में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था मुन्नाभाई।दूसरी पाली में दिलदारनगर मे दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्नाभाई पकड़ा गया। दोनों की पुलिस कर रही जांच। जांच के बाद कार्रवाई करने की एसपी ने किया दावा। जहां पुलिस भर्ती परीक्षा में दो संदिग्ध मुन्नाभाई पकड़े गये हैं।गाजीपुर के दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई पकड़े गये हैं।पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में मुहम्मदाबाद में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया।जबकि दूसरी पाली में दिलदारनगर मे दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा एक युवक पकड़ा गया।दोनों की पुलिस जांच कर रही है।फिलहाल एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने का दावा किया है।
Comments