पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर वापिस अपने घर नहीं लौट पाया युवक!...शालीमार एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
- alpayuexpress
- Feb 20, 2024
- 2 min read
पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर वापिस अपने घर नहीं लौट पाया युवक!...शालीमार एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सादात स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर से वाराणसी की तरफ जा रही शालीमार एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वो पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर वापिस अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था और जरा सी लापरवाही के चलते सीधे पटरी पर जा गिरा और उसका सिर दो हिस्सों में बंट गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना सोमवार की शाम करीब पौने 6 बजे हुई। हुआ ये कि सादात स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस आई। इस बीच उसकी चपेट में आकर एक युवक की कटकर मौत हो गई। लोगों के अनुसार, वो धीमी गति से चल रही उक्त ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था और पैर फिसलने के चलते प्लेटफॉर्म की कम जगह से सरककर सीधे पटरियों पर चला गया और उसका सिर ही दो हिस्सों में बंट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर औड़िहार जीआरपी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उसकी जेब से पुलिस भर्ती का एडमिट कार्ड मिला। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त 26 वर्षीय अब्बास मेहंदी पुत्र मोहम्मद मेहंदी निवासी हल्दौर डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वो रविवार को हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर अब तक रूका हुआ था और वापिस जाने के चक्कर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को मर्चरी भेज दिया है।
Comments