पुलिस प्रशासन का चला कानूनी हथौड़ा!...माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया की पत्नी व जीजा पर लगा गैंगेस्टर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
मऊ। माफिया मुख्तार अंसारी व सहयोगियों पर पुलिस प्रशासन का लगातार हथौड़ा चल रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कन्नौजिया की पत्नी व जीजा को पुलिस ने गैंगस्टर में पाबंद किया है। अनुज कन्नौजिया चिरैयाकोट के बहलोलपुर का रहने वाला है। वह मुख्तार अंसारी का शूटर रहा है। यह काफी दिनों से फरार चल रहा है। इसके ऊपर आजमगढ़, गाजीपुर व मऊ जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है। उसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित है। अनुज कन्नौजिया के नाम से दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के सरसेना निवासी एक स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगी गई थी। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अनुज कन्नौजिया की पत्नी रीना राय व जीजा शिव रतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने दोनों को झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों इस समय मऊ जेल में निरुद्ध है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रीना राय व झारखंड के बारीगोंडा निवासी शिव रतन को गैंगस्टर में निरुद्ध कर दिया है।
Comments