top of page
Search
alpayuexpress

पुलिस ने बचाई कानून की लाज!...मनबढ प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह पर हुआ मुकदमा दर्

भुडकुडा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पुलिस ने बचाई कानून की लाज!...मनबढ प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह पर हुआ मुकदमा दर्ज


कर्तव्यनिष्ठ लेखपाल विपिन कुमार के तहरीर को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दिखाई तत्परता और दबंग प्रमुख प्रतिनिधि पर हुआ मुकदमा दर्ज


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


जखनिया/ गाजीपुर:- बीते दिन पूर्व में सोशल मीडिया पर जैसे ही दबंग प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह का लेखपाल को धमकाने व गाली देने का ऑडियो वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आम जनमानस भी सोचने पर मजबूर हो गया और जिले में सतेंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह की थू थू होने लगी ,जखनिया थाना भुडकुडा में लेखपाल ने यह तहरीर दिया था कि मेरे द्वारा हथियाराम जल जीवन मिशन के लिए नवीन परती जमीन का सीमांकन किया गया सांकेतिक कब्जेदारों को अवगत कराया गया कि अस्थाई कब्जा जो जोत के रूप में खाली कर देंगे उक्त जमीन का सीमांकन न करने के लिए दबंग प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह का फोन आया और मुझे मां बहन की गाली देने देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा मुझे जान से मारने के लिए सतेंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह मेरे लोकेशन को बार-बार पूछ रहा था और यह कह रहे था कि तुझे तहसील के अंदर खोज कर वही गिरा कर पिटूगा लेखपाल की तहरीर का संज्ञान लेते हुए भुडकुडा कोतवाल राजू दिवाकर ने तत्परता दिखाई और दबंग प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह पर मुकदमा दर्ज कर दिया।

81 views0 comments

Comentarios


bottom of page